मौसम विभाग की चेतावनी : अगले 24 घंटे में बिहार के इन जिलों में छाए रहेंगे बादल, हो सकती बारिश
पटना । बिहार में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ रेखा के कारण अगले 24 घंटे में बिहार के 25 जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। बिहार के दक्षिण पूर्व के जिलों में बारिश का चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र का पूवार्नुमान है कि पटना सहित अन्य 25 जिलों में एक दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। जबकि दक्षिण पूर्व यानी भागलपुर, बांका और मुंगेर सहित कई जिलों में भारी बारिश का सिस्टम बन रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से होते हुए कम दबाव का क्षेत्र झारखंड, बिहार होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ प्रवाहित हो रहा है। इस सिस्टम के साथ ही साइक्लोन सर्किल का क्षेत्र भी बंगाल की खाड़ी से होते हुए बिहार के तटवर्ती क्षेत्रों तक फैला हुआ है।
इसके असर से पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज सहित आठ जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात और मध्य स्तर की बारिश की संभावना है।
बिहार के दक्षिण-पूर्व स्थित भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, खगड़िया में 48 घंटे तक भारी बारिश होने का पूवार्नुमान है। इस दौरान पटना, गया, बेगूसराय, बक्सर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार सहित 25 जिलों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।