December 24, 2024

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर 11 से गांधी मैदान में लोगों का प्रवेश बंद, निर्देश जारी

पटना। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गांधी मैदान 11 जनवरी से 25 जनवरी तक बंद रहेगा। सुबह में सैर करने के साथ-साथ आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि 11 जनवरी से 24 जनवरी तक परेड के रिहर्सल के साथ अन्य तैयारियां होंगी। इस वजह से आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। 13 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में बीपीएससी द्वारा चयनित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नवचयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इस दौरान मैदान के अंदर प्रवेश की अनुमति संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को ही दी गई है। वहीं, 13 जनवरी को तमाम शिक्षकों की एंट्री गांधी मैदान में रहेगी। गांधी मैदान में रोज सुबह और शाम के समय लगभग हजारों की संख्या में लोग मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने आते है, इसके अलावा आमतौर पर गांधी मैदान में आराम फरमाने वाले लोग भी अंदर नहीं जा सकेंगे। बता दे की गांधी मैदान पटनावासियों और शहर आने वाले सैकड़ों-हजारों लोगों के लिए विशाल खुले विश्रामालय की तरह है। भाग-दौड़ से थक कर लोग अक्सर ही गांधी मैदान में आराम करने के लिए आते हैं। गांधी मैदान में सुबह-सुबह एयर फोर्स, आर्मी जैसी फिजिकल परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले युवा भी मैदान पहुंचते हैं और दौड़ लगाते हैं, गांधी मैदान बंद होने से उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 11 जनवरी से संयुक्त पैरेड का रिहर्सल शुरू होगा, जो 24 जनवरी तक चलेगा। रिहर्सल में लगभग एक दर्जन अलग-अलग टुकड़ियां शामिल होंगी। इसमें आर्मी, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ, बीएमपी महिला व पुरुष बटालियन, जिला बल महिला व पुरुष, होमगार्ड शहरी और ग्रामीण, डॉग स्क्वायड, अग्निशमन के पदाधिकारी व कर्मी शामिल होंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed