पटना में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा, शहर को साफ रखने का लिया संकल्प
पटना(अजीत)। नगर परिषद फुलवारीशरीफ के वार्ड संख्या 24 मे स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। वही इस कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद फुलवारीशरीफ एवं आगा खान फाउंडेशन एवं ग्राम स्वराज समिति घोषीत व वित्तीय सहयोग यूरोपीयन यूनियन की ओर से किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत वार्ड 24 मे समुदाय के द्वारा गंदगी वाले स्थान पर झाड़ू लगाकर साफ सफ़ाई का संदेश दिया गया। साथ ही गली-मुहल्ला आदि मे घूम कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। हम सब ने ठाणा है फूलवारीशरीफ को स्वच्छ बनाना है। साथी हाथ से हाथ मिलाना-गंदगी को दूर भगाना। छोटी मोटी बीमारी को स्वच्छता से खत्म किया जा सकता है। स्वच्छता का वातावरण बनाए रखना हम सब के लिए जरूरी है। साथ ही सूखे को नीला और गीले को हरे कुरेदान मे रखें। स्वच्छता को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाए। वही इस अवसर पर मों। मेराज, सुभद्रा कुमारी, राजीव रंजन, सिटिजन लीडर, सेविका आदि मौजूद रहे।