PATNA : स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने को निकाली रैली
पटना। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को राजधानी के वार्ड संख्या 13 के पार्षद जीत कुमार के नेतृत्व में सफाई इंस्पेक्टर विक्की कुमार ने सफाई कर्मियों के साथ जागरूकता रैली निकाली। रैली वार्ड के विभिन्न मोहल्लों से गुजरी। इस दौरान पुरूष व महिला सफाई कर्मी सड़कों पर झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दे रहे थे और पटना की ब्यूटी, है अपनी ड्यूटी का नारा लगा रहे थे।