बेतिया : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, नवजात की मौत व चार लोग घायल
बेतिया । बिहार के बेतिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई । इसमें छह दिन के नवजात की मौत हो गई व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेल्हुआ गांव की है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था।
इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें चार लोग घायल हो गए हैं। वहीं मारपीट के दौरान एक नवजात बच्चे की भी मौत हो गई है। बच्चे की मौत से पूरे गांव में तनाव का माहौल है। हमले में घायल कुरान मियां ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था।
इसी की वजह से एक दिन पहले भी मारपीट हुई थी। थाने में इसे लेकर आवेदन दिया गया और अगले दिन आरोपियों ने पहले आंख में मिर्च पाउडर झोंका और उसके बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहीं कुरान मियां की पट्टीदारी की एक महिला अपने छह दिन के नवजात को लेकर बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसमें बच्चे की मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।