पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की झड़प, 6 पुलिसकर्मी समेत 16 घायल

पूर्णिया। पूर्णिया में एयरपोर्ट की अधिग्रहण की गई जमीन खाली कराने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान 10 ग्रामीण और 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पूरा मामला के.नगर थाना क्षेत्र के गोआसी का है, जमीन खाली कराने पहुंची पुलिस टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मियों को गांव के कुछ लड़कों ने भद्दे इशारे किए, इसी से भड़की पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। गोआसी पंचायत के वार्ड नं 9 और 10 में हुई झड़प का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि मक्के के खेत में एक तरफ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और दूसरी तरफ ग्रामीण जुटे हुए हैं। ग्रामीणों की भीड़ में महिलाएं भी शामिल हैं। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो जाती है। ग्रामीण लाठी-डंडे से पुलिस वालों पर टूट पड़े हैं। इसके बाद पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज कर दिए। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई। तब जाकर स्थिति को नियंत्रण में किया जा सका। ग्रामीण का आरोप है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा अब तक उन्हें नहीं मिला है। ग्रामीण, जमीन खाली करने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने न सिर्फ ग्रामीणों को पीटा, बल्कि मक्के की फसल को काट दिया गया। इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे गांव को छाबनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के बड़े अधिकारी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। के.नगर थाना प्रभारी नवद्वीप गुप्ता ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। किसी के साथ कोई मारपीट नहीं हुई। मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं। ग्रामीण ने बताया कि पुलिस वाले हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहण की गई जमीन खाली कराने पहुंचे थे। मेहता टोला के कुछ लड़के महिला पुलिसकर्मी को भद्दे इशारे कर रहे थे। इसी पर पुलिस भड़क गई और लाठीचार्ज कर दिया। हमें बेरहमी से पीटा गया। मजदूर बुलाकर मक्के की लाखों की फसल कटवा दी गई। बगैर मुआवजा दिए जबरन 6 कट्ठा में लगे मक्के की फसल को काट दी गई। घायल संजू रानी और संजू देवी ने बताया कि उन्होंने देखा कि SDM के आदेश पर लाठीचार्ज हुआ है। पुलिस ने गाली-गलौज की और उन्हें खदेड़कर पीटा। घायल शीला देवी, रूणा देवी, राधा देवी और मंजुला देवी ने कहा कि पुलिस ने घरों में घुसकर पीटा। सरकार मुआवजा नहीं दे रही, इसके उलट पुलिस ने लाठीचार्ज किया। किसी की कमर तोड़ दी, किसी का सिर फोड़ दिया। घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच ले जाया गया है।
