12 दिनों से मंत्री, पत्रकार समेत अन्य का फोन ठप, केबल बैठा

पटना सिटी (आनंद केसरी)। मोबाइल युग में भी अब भी घरों में बेस फोन (टेलीफोन) कुछ लोग लगा रखे हैं। मगर पटना सिटी एक्सचेंज की हालत ऐसी है कि लगातार लोग फोन सरेंडर कर रहे। जो लोग सेवा ले रखे हैं, उन्हें भी अबाध रूप से सेवा नहीं मिल पा रही है। खाजेकलां सब्जी मंडी, सिंघी दालान और आसपास के अनेक लोगों का फोन पिछले 12-14 दिनों से ठप है। इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई, मगर अब तक सुधार नहीं हो पाया है। इसमें पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के निजी आवास का फोन 2641531, पत्रकार आनंद केसरी का 2645277 समेत अन्य नम्बर शामिल है। इन नम्बरों पर डायल करने पर घंटी मिलती है, मगर फोन सेट में घंटी नहीं बजती है। एसडीओ फोन उमेश चौधरी का कहना है कि केबल में खराबी और इसके बैठने के कारण समस्या बनी है। इसके ठीक होने में अभी करीब दो दिन और समय लग सकता है। अब जबकि ओवरहेड वायर से लोगों को कनेक्शन दिया जा रहा है। फिर केबल में खराबी को दुरुस्त करने में 12-14 दिनों का समय लिया जा रहा है। उपभोक्ताओं का उक्त अवधि का बिल भी डिस्काउंट नहीं किया जाता है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। ब्रॉडबैंड की सेवा लिए तो और अधिक परेशान हैं, इंटरनेट काम नहीं कर रहा है। तभी तो लोग बीएसएनएल को “भाई साहब नहीं सुधरेंगे” की उपाधि दी रखी है।
