प्रसव के बाद महिला की मौत के बाद मायके वालों का हंगामा
पटना सिटी। मेहंदीगंज थाना एरिया के नवीन को प्रसव के लिए पत्नी प्रीति को बुधवार को एनएमसीएच के महिला प्रसूति विभाग में दिन में भर्ती कराया था। उसने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया। मगर गुरुवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद नवीन के ससुराल वाले पहुंचे। भाई मनोज समय अन्य परिजन प्रीति की मौत का जिम्मेवार बहन के ससुराल वालों को ठहरा हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में सूचना पाकर मेहंदीगंज थाना के एसएचओ रामाशंकर पहुंचे और दोनों पक्ष की समझा कर शांत कराया। एसएचओ के मुताबिक दोनों की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। किसी पक्ष के द्वारा मामला दर्ज नहीं कराया गया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। नवजात को बेहतर इलाज को नीकू में भर्ती कराया गया है।