धनरूआ में अंचल निरीक्षक को रिश्वत लेते निगरानी विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार, दाखिल खारिज के नाम पर मांगे थे रुपये
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/bribe.jpg)
पटना । धनरूआ में अंचल निरीक्षक उमापति प्रसाद को दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। फजलचक के अनिल कुमार से दाखिल खारिज के नाम पर प्रभारी अंचल निरीक्षक ने 4000 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
पीड़ित ने सोमवार को निगरानी विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने प्रभारी अंचल निरीक्षक धनरुआ को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल के सभी अंचल से ये शिकायत लगातार मिलती है कि अंचल कर्मी दाखिल खारिज के नाम पर लोगों से रुपये मांगते हैं। ऐसे में सोमवार को धनरुआ अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक उमापति प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। जिसको लेकर पूरे अनुमण्डल के सभी अंचल कर्मियों में हड़कंप मच गया है।