Bihar : सीआईडी इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, गृह विभाग के प्रधान सचिव सहित कई अधिकारी पाए गए पॉजिटिव

पटना । बिहार में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। हर दिन नए कीर्तिमान बन रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 93523 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसमें 4157 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच बुधवार को सीआईडी के इंस्पेक्टर राकेश कुमार की कोरोना से मौत हो गई। वे 2009 बैच के अधिकारी थे। उधर, गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये 1990 बैच के आइएस अधिकारी हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ भी संक्रमित हैं।

कोरोना संक्रमित पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय, हाजीपुर के वरिष्ठ लेखा परीक्षक राजेश सिन्हा की स्थिति गंभीर है। पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर के वरिष्ठ मंडल लेखा परीक्षा दीपक कुमार भी नाजुक स्थिति में हैं। वे समस्तीपुर रेल मंडल अस्पताल में भर्ती हैं। पीएमसीएच के प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पीएमसीएच के भीतर स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई अधिकारी सोमवार को उनके संपर्क में आए थे।