पंचायत चुनाव : डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई की करारी हार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/10/renu_devi-1024x576.jpg)
पटना। बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे आने का सिलसिला लगातार जारी है और मतगणना का दौर शनिवार को भी जारी रहेगी। इस बीच बड़ी खबर यह आई है कि बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पंचायत चुनाव में हार गए हैं।
उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू बेतिया के चनपटिया से जिला परिषद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन इस बार रवि कुमार उर्फ पिन्नू को उनके प्रतिद्वंदी ने चुनावी मैदान में धूल चटा दिया है। उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि जिला परिषद में नामांकन के बाद से चुनाव प्रचार में उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। लेकिन वे मतदाताओं को अपने पाले में करने में असफल साबित हुए।
जानकारी हो कि डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि प्रसाद उर्फ पिन्नू की दो साल पहले बेतिया में उनकी दबंगई और गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया था। पिन्नू ने बीच बाजार में एक दवा दुकानदार की बर्बर तरीके से पिटाई की थी। दवा दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि वह पिन्नू के दुकान में आने के बाद उठ कर खड़ा नहीं हुआ था। दुकान में पिटाई के बाद दुकानदार को खींच कर दूसरी जगह ले जाया गया था और वहां भी उसकी पिटाई की गयी थी। फिर इसी साल जुलाई महीने में भी डिप्टी सीएम के भाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। मामला पटना के पटेलनगर इलाके में बेशकीमती जमीन का है। जमीन मालिक ब्रह्मानंद सिंह और श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा था। जमीन मालिक ने सीएम से लेकर तमाम आलाधिकारियों को दिये गये शिकायत पत्र में कहा था कि डिप्टी सीएम के भाई पिन्नू हथियार से लैस होकर पूरे अमले के साथ उनकी जमीन पर पहुंचे और कब्जा करने की कोशिश की। जब जमीन मालिक ने विरोध किया तो पिन्नू ने कहा कि इसे उठाकर डिप्टी सीएम आवास ले चलो। वैसे डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा है कि उन्होंने अपने भाई से काफी पहले से संबंध तोड़ रखा है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)