January 15, 2025

मोतिहारी में राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, ड्यूटी करता नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में राजा बाजार स्थित बापू सभागार में मंगलवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं। इस दौरान राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में चूक का एक मामला सामने आया है। ड्यूटी में लगाये गए चौकीदार का बेटा अपने पिता की वर्दी पहनकर ड्यूटी देता नजर आया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई है। तस्वीर वायरल होने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार राजा बाजार स्थित गांधी प्रेक्षागृह में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित है, जिसका उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया। यह कार्यक्रम दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल मोतिहारी पहुंच हैं। राज्यपाल की सुरक्षा में जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है, लेकिन जिला प्रशासन की सुरक्षा में ही सेंध लग गया है। ड्यूटी में लगाये गए चौकीदार का बेटा वर्दी पहनकर ड्यूटी करने चला आया। यह मामला तब सामने आया, जब चार चौकीदारों की एक साथ सेल्फी वाली तस्वीर सामने आई। सेल्फी में चौकीदार का बेटा वर्दी पहने हुए दिख रहा है। बताया जा रहा है कि घोड़ासहन के सपहा के चौकीदार रामजतन यादव की ड्यूटी राज्यपाल के मोतिहारी आगमन के समय सुरक्षा में लगायी गई है, लेकिन रामजतन यादव के बदले उसका बेटा जयप्रकाश यादव का ड्यूटी देते हुए फोटो वायरल हुआ है। उसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed