January 15, 2025

चोरों ने मंदिर के दान पेटी से हाथ किये साफ, हजारों रुपये उड़ाए

डूमरिया (गया ) . डुमरिया प्रखंड के मैगरा थानां क्षेत्र के बिकुआ कला देवी मंदिर से रात्रि में दो दान पेटी से अज्ञात चोरों ने लगभग दो से तीन हजार रुपये को चोरी कर ली गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में 10 बजे के बाद चोरो ने चोरी की ग्रामीणों ने बताया कि जब सुबह मंदिर धोने के क्रम में 3 बजे जब देवी मंदिर का गेट खोला गया तब पुजारियों ने देखा की दान पेटी बक्सा का ताला टूटा है बात दे कि महीने में तीसरी घटना है आखिर मैगरा थानां से 500 मीटर की दूरी 15 दिन पहले दो मोटरसाइकिल चोरी होती है । लेकिन मैगरा थानां के पुलिस दिन में दो चार बार गस्ती करती है इसके बाबजूद भी चोरो का खौफ बढ़ा गया है डूमरिया प्रखंड के मैगरा थानां क्षेत्र के शिल्पी स्टूडियो के पास से चोरो ने उड़ाई फिर एक मोटरसाकिल । जिसका नंबर BR02AB-6943 paisan pro जो कि कुइवार गांव के बिजय कुमार यादव का मोटरसाइकिल थी है जो कि कुइवार गांव के ही साल भर पहले सुरेश प्रजापति ने मोटरसाइकिल खरीदा था।जो मैगरा साप्ताहिक बाजार में समान खरीदारी करने आये थे ।।

बता दे की 25दिन पहले भी मोटरसाइकिल चोरो ने उड़ाया था । बीती दिन गुरुवार को मैगरा बाजार आये इमामगंज थानां क्षेत्र परांचक गांव के देवकुमार भुइँया की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी । मैगरा में साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदने गए थे ।अपनी मोटरसाइकिल मैगरा बस स्टैंड के पास मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पीछे खड़ी की थी सब्जी खरीद कर लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब थी ।काफी खोजने के बाद जब बाइक नही मिला तो इस संबंद में मैगरा थानां में मामला दर्ज की थी । इसके दो माह पहले छकरबंधा पंचायत के मुखिया संजय प्रसाद ,छकरबंधा गांव के हरि साव का भी मैगरा बाजार से रात्रि में 2 ट्रैक्टर से चोरो ने की थी बैटरी की चोरी ।जो कि सीसीटीवी कैमरे में चोर का हुलिया भी थी ।इसके बाद मैगरा पुलिस ने चोर को पकड़ने में अभी तक असफल साबित हो रही है ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed