चोरी के आरोप में दो युवकों को पीटा, बाल मुंडवा कर घुमाया बाजार में
फुलवरीशरीफ। फुलवारी थाना क्षेत्र के टमटम पडाव के निकट चोरी के आरोप लगाकर लोगों ने दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव किया। लोगों ने पहले तो दोनो युवको की पिटाई की फिर सिर के बाल मुंडवा कर बाजार मे घुमाया। टमटम पडाव स्थित गुंजा देवी के घर में गुरूवार की अहले सुबह मोटरसाइकिल चोरी करने की नीयत से दो चोर गुडडु और अजहर घुसे। जाग जाने पर घर वालों ने चोर चोर को शोर मचाना शुरू किया और लोगों ने भाग रहे चोर को पकड लिया और जमकर पिटायी कर दी। इतना ही नहीं गुडडू का सर मुुंडवा कर बाजार मेें घुमाया और पुलिस को सौंप दिया। पकड गये चोर गुडडु ने बताया कि ये लोग पांच युवक अजहर , आजाद , बिहारी और मुकेश के साथ चोरी करने जाते हैं । मोटर साइकिल चारी मे दो ही थे। यह सभी चोर छेदी टोला के रहने वाले हैं। चोरों ने नया टोला के रेहान के घर से बैट्री चोरी की बात स्वीकार की है। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि गुंजा देवी के ब्यान पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। नामजद दोनों युवकों को बाजार मे घुमाना और सर मुडंवान यह भी आपराध है। हाथ में कानून लेने का अधिकार किसी को नहीं है। उसकी भी जांच होगी।