नीतीश की विपक्षी एकता पर चिराग का बड़ा वार, पटना में पोस्टर जारी कर इंडिया गठबंधन पर किया हमला
पटना। बीजेपी विरोधी पार्टियों के फ्रंट की महत्वपूर्ण बैठक मुंबई में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही है। एनडीए को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति उसमें बन रही है। इस इंडिया फ्रंट की बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाता है कि नहीं, इस पर बिहारवासियों की नजर टिकी है। नीतीश कुमार सहित लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस बैठक में शिरकत करने के लिए मुंबई में हैं। दूसरी तरफ लोजपा (रामविलास) ने पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर एक पोस्टर लगाया है और बिहार की नीतीश सरकार को कई स्तर पर फेल्योर बताया है। लोजपा की ओर से यह पोस्टर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं ने लगवाया है। इस पर लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान की बड़ी सी तस्वीर है। पोस्टर पर व्यंग्य में लिखा गया है- बिहार में बहार है। आगे लिखा है- शराब माफिया, बालू माफिया, भूमि माफिया, बेखौफ अपराधियों का बोलबाला है, बिहार में भ्रष्टाचार का खेल है, नीतीश सरकार फेल है। एक सितंबर से नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू केन्द्र सरकार की नीतियों सहित जाति गणना पर केन्द्र सरकार के रवैये के खिलाफ पोल खोल शुरू कर रही है और इसमें मशाल जुलूस सहित कैंडिल मार्च का आयोजन है। दूसरी तरफ इस पोस्टर के जरिए लोजपा (रा) ने यह सामने लाया है कि कैसे बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है और फेल्योर सरकार है।