नीति आयोग की रिपोर्ट में जमुई जिले को मिला पहला स्थान, सांसद चिराग पासवान ने जनता का जताया आभार
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में जमुई जिला को पहला स्थान प्राप्त होने पर सभी जमुई की जनता जनार्दन के प्रति अभार जताया और उन्हे बधाई दी है। चिराग ने कहा कि ’नीति आयोग’ की रिपोर्ट में देश के 114 आकांक्षी जिलों में जमुई को पहला स्थान मिलना जमुई जिलावासियों के लिए गर्व की बात है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन होने से यह उपलब्धि मिली है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से जनहित में लागू की गई। मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना और बैंक खाता में आधार सीडिंग के मामले में जमुई ने रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है। यह कामयाबी आप सभी जमुईवासियों के सहयोग से संभव हो पाया है। इसके लिए मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और ह्दयतल की गहराइयों से बधाई देता हूं। आगे भी जमुई के सतत विकास के लिए कृतसंकल्प रहने का वादा है मेरा, क्योंकि जमुई ने मुझे राजनतिक पहचान दी