बिक्रम ट्रामा सेंटर को लेकर अनशन का दूसरा दिन, अनशनकारियों से मिलने पहुंचे चिराग पासवान
पटना। वर्ष 2001 में करोड़ों रुपए के लागत से बिक्रम में बने ट्रामा सेंटर को चालू करवाने को लेकर अनशन का आज दूसरा दिन है। अनशन की अगुआई कर रहे दीपक कुमार की तबीयत दूसरे दिन थोड़ी बिगड़ गई है। अनशनकारियों से मिलने लोजपा अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान पहुंचे व बिक्रम ट्रामा सेंटर खोलने को लेकर सरकार से मांग किया। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को बिक्रम की जनता के सामने झुकना पड़ेगा।
वहीं आंदोलनकारी रामानंद तिवारी, ज्योत प्रकाश, बनवारी बाबा, प्रकाश कुमार, कुंदन जी, सुनील कुमार, अरुण कुमार आजाद ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा ट्रामा सेंटर नहीं चालू किया जाता है तब तक हमलोग यहीं बैठे रहेंगे। आंदोलन के 36 घंटे के बाद भी सरकार के तरफ से न तो कोई अधिकारी आया है और न तो कोई सांसद या विधायक।