December 22, 2024

चिराग पासवान ने कहा-पीएम मोदी का लक्ष्य भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र

पटना।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में फारबिसगंज में अररिया से एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो विश्वास प्रधानमंत्री जी ने पिछले 10 साल में अपने कार्यों से अर्जित किया है, जिसको हम सब प्यार से मोदी की गारंटी कहते हैं। वह विश्वास इतना ज्यादा है कि आज किसी को ये बताने की जरूरत नहीं है कि एनडीए के किस प्रत्याशी के प्रति आप मतदान करें, किसको आप जितायें क्योंकि यह मन आप लोग बना चुके हैं। कारण है इसके पीछे जिस प्रकार से प्रधानमंत्री जी ने एक के बाद एक देश में गरीब कल्याण की योजना लेकर आए जिसने भारत के न सिर्फ अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया बल्कि बुनियादी जरूरतों तक, महिलाओं के शौचालय तक की चिंता प्रधानमंत्री जी ने करने का काम किया। एक तरफ जहां हमारा एनडीए गठबंधन विकास के मुद्दे पर रोज आगे बढ़ने का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री जी ने हम सबको लक्ष्य दिया है कि 2047 तक हमलोगों को भारत को एक विकसित देश बनाना है । भारत विकसित देश तब बनेगा, जब भारत का हर राज्य विकसित बनेगा, जब हमारा हर एक जिला विकसित बनेगा, हमारा हर एक प्रखंड ,हमारी हर एक पंचायत हमारा हर एक गांव विकसित बनेगा। यह लक्ष्य हमारे प्रधानमंत्री जी का 2047 तक का है, लेकिन ठीक इसके विपरीत विपक्ष है ,जो भ्रम फैलाने का प्रयास करता है संविधान को लेकर ,आरक्षण को लेकर, लोकतंत्र की हत्या को लेकर। यह एक ऐसा विपक्ष है जो पूर्णतः पूर्णतः मुद्दाविहीन है। इनके पास कोई उठाने के लिए मुद्दा नहीं है, तो डराने की राजनीति की जाती है, संविधान को समाप्त कर दिया जाएगा, आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा। आज प्रधानमंत्री जी के इस मंच से प्रधानमंत्री जी के सामने प्रधानमंत्री जी के ही शब्दों को दोहराते हुए आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं, जब तक हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी हैं, तब तक ना देश में संविधान को खतरा है, ना देश में आरक्षण को कोई खतरा है, और आज इस मंच से मै मेरे नेता मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी के संघर्षों की कसम खाकर आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं ,जब तक चिराग पासवान जीवित है, न आरक्षण पर, न संविधान पर कभी कोई खतरा था, न भविष्य में कोई खतरा आएगा ,यह वादा आप लोगों से करता हूं।

उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed