वैशाली में चाचा पारस पर बरसे चिराग पासवान, कहा- जो अपने भाई के नहीं हुए वह आपके और मेरे क्या होंगे
वैशाली। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने वैशाली के बिदुपुर में कथौलिया गांव में आयोजित यज्ञ का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ने कहा की मेरे पिता दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने कार्यकाल में हाजीपुर के लिए कई विकास का कार्य किए हैं। उनके अधूरे कार्य को हम पूरा करेंगे। मेरे पिताजी ने जितने भी विकास के कार्य हाजीपुर में किए उनसे दो कदम आगे बढ़कर हम विकास का कार्य करेंगे। चिराग ने कहा कि स्व। पासवान ने आखिरी सांस तक हाजीपुर के लोगों के लिए कार्य किया है। उनके जाने के बाद मौजूदा सांसद ने हाजीपुर से नाता तोड़ लिया है। हाजीपुर के किसी लोगों के सुख-दुख में मौजूदा सांसद शामिल नहीं होते।
जो अपने भाई के नहीं हुए वह आपका और मेरे क्या होंगे। दो-चार दिनों के अंदर मेरे साथ कई घटनाएं घटी है। स्व। राम विलास पासवान, बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीरों को सड़क पर फेंक दिया गया। विपक्षी दलों के नेताओं तक ने आवाज उठाई, लेकिन आपके सांसद इन सभी घटनाओं पर खामोश हैं। एक शब्द भी नहीं कहा। क्या वैसे लोग कभी आपके हो सकते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष असरफ अंसारी, रवींद्र सिंह, किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, आइटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रानू सिंह राणा, जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संतोष शर्मा, अभय सिंह, मुखिया अजय पासवान समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही देसरी प्रखंड के रसलपुर हबीब गांव में चांदपुरा ओपी के समीप बाबा चौहरमल के मूर्ति पर मंगलवार देर शाम चिराग पासवान ने पुष्पांजलि अर्पित की।