वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन में शामिल हुए चिराग पासवान, कहा- विपक्ष बटा हुआ पर एनडीए पूरी तरह से एकजुट

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने कहा कि हम लोगों की ताकत ही हम लोगों की एकजुटता है और आज हम लोग प्रधानमंत्री जी के समर्थन में पूरा एनडीए एक साथ उनके नामांकन में एक साथ शरीक हुए हैं,और यही एकजुटता ही हम लोगों को लक्ष्य तक लेकर जाएगी और उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि जो 400 पार का लक्ष्य प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिया गया है। हम लोग सरलता से पार करेंगे। हर राज्य में जिस तरीके से एनडीए गठबंधन एक साथ हम लोग प्रचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष है जो बटा हुआ दिखाई दे रहा है। वायनाड में देख लीजिए जिस तारीके से राहुल जी के खिलाफ ही उनके घटक दल के नेता उतरे हुए हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली में साथ दे रही है लेकिन पंजाब में विपक्ष में है, तो यह बटा हुआ विपक्ष तो, वहीं एनडीए मे एकजुटता है।

You may have missed