चिराग ने चलाया पॉलिटिकल ‘सुपर पंच’, ट्विटर में बन गए ‘युवा बिहारी चिराग पासवान’

पटना।(बन बिहारी)लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपना नाम बदल दिया है।खबर बिल्कुल सही है, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम को और गति देने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट में अपना नाम ‘युवा बिहारी चिराग पासवान’ घोषित कर दिया है।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में प्रमुख युवा नेताओं के बीच अपनी लोकप्रियता सिद्ध करने के लिए होड़ मची हुई है।एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तथा राजद अध्यक्ष के पुत्र तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा के बदौलत बिहार में युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में जुटे हुए हैं।वहीं दूसरी तरफ कन्हैया कुमार प्रदेश भर में घूम-घूम कर युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।बात इतनी ही नहीं है देश के प्रमुख चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी प्रदेश की युवाओं को अपने साथ करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। हालांकि उनकी यह मुहिम अभी तक पूरी तरह राजनीतिक नहीं मानी जा रही है। मगर ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम तथा युवाओं के लिए राजनैतिक मार्गदर्शन कि कैंपेनिंग को लेकर प्रशांत किशोर बिहार में युवाओं के बीच लोकप्रिय होते जा रहे हैं। ऐसे में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी प्रदेश में ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ कार्यक्रम के तहत राजनैतिक भ्रमण कर रहे हैं।प्रदेश की युवाओं में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत बनाने के लिए चिराग पासवान ने आज अपना ट्विटर अकाउंट में अपना नाम ‘युवा बिहारी चिराग पासवान’ कर दिया है।हालांकि चिराग पासवान के समर्थक चिराग के इस कदम को राजनैतिक नहीं बल्कि बिहार के लिए प्रगति कारक बताते हैं।बहरहाल आसन्न विधानसभा चुनाव में प्रदेश की राजनीति कि युवाओं के इर्द-गिर्द घूमने के आसार प्रबल है।अब बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के बाद चिराग पासवान का सोशल मीडिया में नाम परिवर्तन किस हद तक युवाओं को उनके सम्मोहन केंद्र में बांध सकता है,यह तो वक्त बताएगा।वैसे चिराग पासवान का यह कदम पॉलिटिक्स में उनका ‘सुपर पंच’ माना जा रहा है।

You may have missed