बिहार की कानून व्यवस्था पर राज्यपाल से मिले चिराग, बोले- नीतीश राज में दलित नेताओं की चुन-चुन कर हो रही हत्या, लेकिन कार्रवाई नहीं
पटना। बिहार की कानून व्यवस्था और अपनी सुरक्षा को लेकर लोजपा अध्यक्ष व सासंद चिराग पासवान एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिले। इसके बाद नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि लगातार बिहार की कानून व्यवस्था धाराशायी हो रही है। दिनदहाड़े हत्या हो रही है। चुन-चुनकर दलित और अनुसूचित जाति के नेताओं को मारा जा रहा है। हत्या के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
चिराग पासवान ने सीधे सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके शासनकाल में दलितों और अनुसूचित जाति के नेताओं को टारगेट इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि वो शुरू से दलितों से नफरत करते रहे हैं। जब मेरे पिता की तबीयत खराब थी उस समय देश के पीएम, राष्ट्रपति, विपक्ष के सभी नेताओं ने फोन कर उनका हाल-चाल जाना, लेकिन नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि रामविलास जी की तबीयत खराब है तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था। इस लेवल पर दलितों से नफरत करते हैं नीतीश कुमार’।
वहीं, जब चिराग से पूछा गया कि लालू यादव ने उन्हें नेता बताया है तो उन्होंने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लालू यादव अभिभावक हैं। उनका आशीर्वाद मिला है। लालू जी का और मेरे पिताजी का मधुर संबंध रहा है। दोनों ने बहुत दिनों तक साथ काम किया। जब पूछा गया कि क्या तेजस्वी के साथ जाएंगे तो चिराग ने कहा कि अभी यह वक्त कहीं जाने का नहीं है। मैं अभी आशीर्वाद यात्रा पर हूं। मुझे पूरा जन समर्थन मिल रहा है। लोग मुझे भरपूर प्यार दे रहे हैं। मैंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।