बेगूसराय में चिराग का अनोखे अंदाज में स्वागत, समर्थकों ने तराजू पर बैठा सिक्कों से तौला
पटना। बिहार के बेगूसराय जिलें में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को बुधवार को उनके समर्थकों ने सिक्कों से तौला। बता दे की जिलें के आजाद नगर में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की जयंती समारोह में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान को सिक्कों से तौला गया। वे जयंती समारोह में शामिल होने गए थे। वही इस दौरान उनके समर्थकों ने अनोखे अंदाज में चिराग का स्वागत किया और उन्हें तराजू पर बैठाकर एक ओर सिक्का डालकर तौला गया। बता दे की चिराग पासवान अपनी पार्टी को मजबूती देने और समर्थकों में उत्साह भरने के लिए लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। वही आज इसी क्रम में वे बेगूसराय पहुंचे। वहां समर्थकों ने उत्साह में अपने नेता का खास अंदाज में स्वागत किया। अभिनंदन के क्रम में चिराग को एक तराजू के पल्ला पर चढाया गया। वहीं दूसरे पल्ला पर सिक्के डाले गए। इस दौरान समर्थकों ने चिराग के पक्ष में जोरदार नारेबाजी भी की।