रामविलास पासवान की जयंती पर हाजीपुर में चिराग पासवान ने दी श्रद्धांजलि, आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
- चिराग बोले- हाजीपुर को देश में सबसे अधिक विकसित बनाकर अपने पिता का अधूरा सपना करूंगा पूरा
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास और दलित सेना के संस्थापक पद्म भूषण स्व.रामविलास पासवान जी की हाजीपुर में आयोजित उनकी 78वीं जयंती के अवसर पर केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चिराग ने कहा कि मैंने वादा किया था पासवान जी के अधूरे सपनों को पूरा करूंगा मैं हाजीपुर को देश की सबसे विकसित लोकसभा के रूप में देखना चाहता हूं। श्री चिराग ने आगे कहा कि आप सभी लोगों से यह वादा करता हूं अपने सभी अधूरे उन कार्यों को पूरा करने का काम करूंगा जो हमारे दिवंगत पिता ने हाजीपुर के लिए सोचा था। जो हमें वोट दिया और जो नहीं दिया उनका भी अपने कार्यों से दिल जीत लूंगा। यह वादा करता हूं कि हाजीपुर लोकसभा अंतर्गत हाजीपुर की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय को लेकर माननीय रेल मंत्री जी से इस योजना पर हाजीपुर के लिए बात किया हूं, हाजीपुर में आवागमन को लेकर आने जाने में ऐसा कोई कठिनाई ना हो इसके लिए एक आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड, हाजीपुर में ऑडिटोरियम के निर्माण का वादा करता हूं यहां पर सीवर की सफाई को लेकर भी काम हो उसपर भी हम लोगों ने पहल शुरू कर दिया है, जो तत्काल प्रभाव से शुरू किया जा चुंका है भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण विभाग की मुझे जिम्मेदारी दी गई है उस विभाग की तरफ से किसानों के जीवन को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है उनको आर्थिक मजबूती कैसे दी जा सकती है। इस विभाग के माध्यम से अपने ही जिले में रोजगार की संभावनाओं पर हम लोग कार्य कर रहे है। रोजगार को लेकर भी केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मैंने प्रयास शुरू किया हैं उम्मीद करता हूं आपको अपने विभाग की योजनाओं के माध्यम से आप लोगों को बेहतर अवसर देने का मैं काम करूंगा बिहार और केन्द्र में डबल इंजन की सरकार है जिसको हम लोगों को आने वाले दिनों में और भी मजबूती देनी है बिहार की बिड़बना रही है कि हमेशा विरोधाभास की सरकार बिहार में थी बिहार में लंबे समय के बाद केंद्र और बिहार में भी एनडीए की सरकार है। केन्द्र सरकार का नेतृत्व हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं तो बिहार में सरकार का नेतृत्व हमारे मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार कर रहें है। डबल इंजन की सरकार से हमें प्रशासनिक काफी मदद मिलती है आने वाले दिनों में विधानसभा के चुनाव के परिणाम के पश्चात भी इसी स्थिति को हम लोग धरातल पर उतारे ताकि अगले 5 साल बिहार में विकास को मजबूती से गति मिलें प्रधानमंत्री जी ने 2047 में देश को विकसित करने का संकल्प लिया है उसके लिए हमारा हर एक प्रखंड जब विकसित बनेगा जब हमारा प्रदेश विकसित बनेगा हर गांव को विकसित बनाने की सोच के साथ हमारी एनडीए सरकार कार्य करने का प्रयास कर रही है। बिहार में भी एनडीए की सरकार की मजबूत स्थिति चुनाव परिणाम के बाद भी बने यह जिम्मेदारी हम सब के ऊपर आती है रामविलास पासवान पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किये लोगों को मुख्य धारा के साथ जोड़ने के लिए 50 साल से ज्यादा सक्रिय राजनीति का अनुभव हमारे नेता के पास था, 50 सालों में उन्होंने जात धर्म से उपर उठ कर हर गरीब परिवार हर गरीब व्यक्ति की मदद करने का प्रयास उन्होंने किया, मुझे जमीन से उठाकर अपने सर आंखों पर आप लोगों ने मुझे बैठने का काम किया जब मेरे अपनों ने मुझे धोखा देने का काम किया जब मेरे अपने आशीर्वाद का हाथ मेरे सर से उठाया तब मेरे संरक्षण के लिए आप लोगों ने मुझे अपना बेटा अपना भाई मानकर अपना आशीर्वाद देने का काम किया और मैं भी पूरी तरीके से अपने आप को आपके लिए समर्पित किया है मेरा परिवार भी आप हैं आप लोगों के सहयोग से हम सभी मिलकर एक विकसित हाजीपुर बनाएंगे, एक नया बिहार बनाएंगे। इसके लिए हमारे नेता आदरणीय रामविलास पासवान जी के सपनों का बिहार बनाने में हम लोग अपना संपूर्ण योगदान दे इस संकल्प को आज हम लोग यहां से लेकर जायें, एक बार फिर से धन्यवाद करता हूं आप लोगों ने अपना प्यार आशीर्वाद मुझे देने का कार्य किया मेरे पिता को आप लोगों ने श्रद्धांजलि देकर उनके विचारों पर चलने का आप लोगों ने संकल्प लिया। आज शाम को भारत की संसद में भी बिटों द्वारा जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई है। बिटों के तहत वो बिहारी उद्यमी जिन्होंने दुनिया के अलग-अलग कोने में जाकर भारत और बिहार के नाम को गौरवांवित करने का कार्य किया ऐसे लोग जिन्होंने विदेशों में रहकर बिहार का नाम ऊंचा करने का काम किया अपनी पहचान देश में बनाने का काम किया ऐसे लोगों को बिटों के माध्यम से जोड़ा गया है। अंत में चिराग ने हाजीपुर की जनता का आभार जताया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के नव निर्वाचित सांसद वीणा देवी, अरूण भारती, शाम्भवी चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानन्द शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संजय पासवान, हुलास पाण्डेय, राकेश रौशन, संजय कुमार सिंह, अशरफ अंसारी, संजय सिंह, वेद प्रकाश पाण्डेय, ओम प्रकाश भारती, रामप्रवेश यादव, अनिल कुमार पासवान, कमलेश यादव जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह मीडिया प्रभारी गुड्डू जायसवाल समेत पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, प्रखण्ड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष और समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता मौजूद थे।