अशोक चौधरी की बेटी को समस्तीपुर से टिकट दे सकते है चिराग, लोजपा (रा) से लड़ेगी चुनाव
पटना। जदयू नेता व ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी लोजपा (रामविलास) के टिकट पर अपना पॉलिटिकल डेब्यू करेंगी। चिराग पासवान उन्हें समस्तीपुर से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो बात लगभग फाइनल हो गई है, बस औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है। इसके साथ ही चिराग ने अपने सभी सीटों पर उम्मीदवार के नाम लगभग फाइनल कर दिया हैं। सूत्रों के मुताबिक वैशाली सीट से चिराग सिटिंग सांसद और अपनी पुरानी उम्मीदवार वीणा देवी को ही रिपीट कर रहे हैं। जबकि खगड़िया सीट से महबूब अली कैसर का टिकट कट गया है। उनकी जगह पर चिराग ने पार्टी के युवा नेता और भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा का नाम फाइनल किया है। शांभवी चौधरी धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल की बहू हैं। फिलहाल मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहीं हैं। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीजी की पढ़ाई की है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही वो अपने पति सायण कुणाल के बिजनेस में भी सपोर्ट कर रही हैं। अभी वो ज्ञान निकेतन स्कूल में ऑनररी डायरेक्टर हैं।