September 8, 2024

कांग्रेस से निराश नीतीश कुमार चीन-समर्थक भाकपा के द्वार पहुँचे : प्रभाकर मिश्र

पटना। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि विपक्षी एकता का ताना-बाना बिखरने से हताश नीतीश कुमार अब उस भाकपा के दरवाजे पर भी मत्था टेकने पहुँच गए, जिसका बिहार में जनाधार खत्म हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि देश नहीं भूला कि 1962 के चीनी आक्रमण के समय कम्युनिस्टों की हमदर्दी भारत के साथ नहीं थी। मिश्र ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बतायें कि क्या वे ममता बनर्जी की TMC और वाम दलों को एक मंच पर ला सकते हैं?  वे तो भाकपा और माकपा को भी एक नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने 5 राज्यों, विशेषकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जदयू, सपा और आप को एक भी सीट न देकर इंडी गठबंधन की दरारें चौड़ी कर दीं। मिश्र ने आगे कहा कि कांग्रेस के रवैये से निराश अखिलेख यादव ने तो रास्ते अलग कर लिए लेकिन प्रधानमंत्री मंत्री बनने का सपना देखने वाले नीतीश कुमार अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विधानसभा चुनावों के बाद 24 दल एक मंच पर आ जाएँगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed