विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने प्रकृति रक्षार्थ का लिया संकल्प
पटना। सुसमय के तत्वावधान में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व दिवस पर आॅनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त अवसर पर बच्चों ने अपने-अपने घरों में पौधारोपण करते हुए पेड़ों की पूजा अर्चना की एवं पेड़ पौधों की रक्षा का संकल्प लिया।
सुसमय सचिव रश्मि दुबे ने आवाम से अनुरोध किया कि प्रकृति की रक्षा हेतु इस मानसून में एक पेड़ अवश्य लगाएं। वहीं संस्था सदस्य अरूण कुमार ने कहा कि वन विभाग के सहयोग से पूरे मानसून खाली पड़े जमीन पर समाजसेवी लोगों के सहभागिता में पेड़ लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में आदर्श बाल विद्यालय, प्रोगेसिव पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, प्रीमीयर पब्लिक स्कूल एवं साईं नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। आदित्य रौशन, संस्कार, प्रतिक्षा एवं प्रियांश राज आदि बच्चों की इस कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही।