पटना में गांधी जयंती पर स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली, लोगों को साफ-सफाई के प्रति किया जागरूक
दानापुर, (अजीत)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को आर्य ज्ञान सृष्टी स्कूल, नरगदा स्कूली छात्र-छात्राओं ने इलाके में साफ सफाई अभियान चलाया। इसके अलावा विद्यालय संचालक उमेश चौधरी निदेशक जितेन्द्र कुमार व प्रधानाध्यापक अमूल कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली के जरिये लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने हाथ में बैनर लेकर लोगों को खुले में कचरा फेकने से मना करने, गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में डालने, खाने से पहले हाथ धोने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत स्वच्छता जागरूकता जुलुस से 2 अक्टूबर को किया गया। इस दौरान अन्य दिनों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।