January 6, 2025

PATNA : भीषण गर्मी में स्कूलों में कम हुए बच्चें, 25 फीसदी तक घटी उपस्थिति

पटना। भीषण गर्मी का असर अब स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर पड़ने लगा है। हर दिन बच्चों की उपस्थिति कम होती जा रही है। खासकर एलकेजी से कक्षा आठ तक 25 फीसदी बच्चे स्कूल कम आ रहे हैं। अचानक तापमान बढ़ने और लू के थपेड़े बच्चों को बीमार कर रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का समय 10.45 मिनट कर दिया है, लेकिन बच्चों के स्कूल से घर जाते-जाते गर्म हवाएं तेज हो जाती हैं। कई बार स्कूल बस, वैन, ऑटो जाम में फंस जाते हैं। इससे बच्चे गर्मी झेलते हुए दोपहर तक घर पहुंच पाते हैं। नॉट्रेडम एकेडमी और लोयेला हाई स्कूल के पास तो हर दिन आधे घंटे से 45 मिनट तक जाम लगता है। नॉट्रेडम एकेडमी, लोयेला हाई स्कूल, सेंट माइकल हाई स्कूल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, डीएवी, कार्मेल हाई स्कूल, सेंट जोसफ कॉन्वेंट आदि स्कूल प्रशासन की मानें तो हर दिन बच्चों की उपस्थिति कम होती जा रही है। अभिभावकों द्वारा आवेदन दिया जाता है कि बच्चे बीमार हैं। इससे स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
भीषण गर्मी से बचाव के लिए ऑनलाइन कक्षा का रखे विकल्प
कई अभिभावकों ने ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की मांग की है। अभिभावक राहुल कुमार ने बताया कि उनका बेटा डीपीएस में पढ़ता है और पहले छुट्टी होने के बाद भी वो घर 12 बजे पहुंच पाता है। उसे बुखार आ गया है। वही बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों को तत्काल बंद करवाने के लिए कई सरकारी स्कूल के प्राचार्य डीईओ कार्यालय पहुंचे। प्राचार्य स्कूल को बंद करने की मांग कर रहे थे। प्राचार्यों का कहना था कि बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed