देश में 6 से 12 वर्ष के बच्चों को मिली कोरोना वैक्सीन, DCGI ने कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की दी मंजूरी
पटना। भारत में एक बार कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। इस बीच अब 6 से 12 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी। जानकारी के अनुसार, भारत के औषधि महानियंत्रक डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 6 से 12 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी दे दी है। कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। बताया जा रहा हैं की डीसीजीआई ने कुछ शर्तों के साथ 6 से 12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। इसके पहले देश में बीते 16 मार्च से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार की कोशिश है कि हर एज ग्रुप के बच्चों के वैक्सीन मुहैया कराई जाए।
इस संबध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट जानकारी दी हैं। वही हाल ही में DCGI की विषय विशेषज्ञ समिति ने स्कूलों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 6 से 12 सालों के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की सिफारिश की थी। इस सिफारिश को अंतिम निर्णय के लिए DCGI के पास भेजा गया था। जिसके बाद डीसीजीआई ने कुछ शर्तों के साथ इसको मंजूरी दे दी है। बतातें चलें कि भारत में एक बार फिर कोरोना के केसेस बढ़ने शुरू हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1399 मामले दर्ज किए गए। जबकि एक दिन में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आए हैं।