ठंड से चिड़ियों को बचाने के लिए बच्चों ने बनाई बोतल का घोंसला, शीतलहर से बचाव करते हुए कुर्सी दौड़ का लिया आनंद
पटना(अजीत)। प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय के बच्चे-बच्चियों ने भीषण शीतलहरी व ठंड में पक्षियों को बचाने के लिए बोतल का घोंसला बनाया। शिक्षिका नीतू शाही ने बताया कि बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए पक्षियों को देखकर बहुत मायूस रहते थे। वही इसका ख्याल रखते हुए उन्हें बोतल का घोंसला बनाना सिखाया गया। बच्चों ने बोतल का घोंसला बनाकर पक्षियों के लिए पेड़ पर रख दिया ताकि चिड़ियां उसमें आए और ठंड से अपना बचाव कर सके। सुखद शनिवार में मस्ती और शीतलहर से बचाव करते बच्चे खेल में कुर्सी दौड़ का आनंद भी लिया सुखद शनिवार में आज बच्चों ने अपने साथ-साथ चिड़ियों के लिए बोतल से घोंसला बना कर पेड़ पर रख दिए ताकि चिड़ियां भी शीतलहर से बच सके। शिक्षिका नीतू शाही द्वारा बच्चों को नैतिक शिक्षा देने से आज बच्चे अपने अलावा पशु-पक्षी के बारे में भी सोचते है उनकी भलाई के लिए हमेशा आगे रहते है। वही इस विद्यालय में वे पढ़ाई के साथ बच्चों को हमेशा नेक रास्ते पर चलना सिखाती है।