सरकारी स्कूल की मिड-डे मील में बच्चों को मिलेगा दूध, 1 जुलाई से शुरू होगी नई व्यवस्था

पटना। बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। स्कूली बच्चों को अब सप्ताह में एक दिन मंगलवार को मिड डे मील में गर्म दूध भी पीने को मिलेगा। यह व्यवस्था एक जुलाई 2024 से लागू होगी। इसके लिए 44 प्रखंडों का चयन किया गया है, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना निदेशक मिथिलेश मिश्र ने दिशा-निर्देश जारी किया है। इस संबंध में मध्यान्ह भोजन योजना निदेशक बिहार मिथिलेश मिश्रा ने निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कक्षा 1 से 5 के बच्चों के लिए 100 एमएल दूध और कक्षा 6 से 8 के लिए 150 एमएल दूध दिया जाएगा। वहीं 100 मिलीलीटर दूध तैयार करने के लिए 12 ग्राम दूध का पाउडर और 150 मिलीलीटर तरल दूध तैयार करने के लिए 18 ग्राम दूध के पाउडर का उपयोग किया जाएगा है। इस कार्य के लिए 12 स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन किया गया है। दूध का खर्च स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा ही वहन किया जाएगा। मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के अतिरिक्त यह दूध मिलेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में सरकार की ओर से मिड डे मील में बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जाता है। अब बिहार में भी इस ओर पहल की जा रही है। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 6 से 12 बजे कर दिया गया है। अब शिक्षकों ने इस टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। महिला टीचरों का कहना है कि सुबह 6 बजे स्कूल आते समय उनके साथ कोई घटना हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
