February 23, 2025

PATNA : इस्कॉन मंदिर के व्यवस्थापक पर बच्चे को ब्रम्हचारी बनाकर गायब करने का आरोप, 5 माह से है लापता

पटना। राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के इलाके का रहने वाला रवि रंजन उर्फ गोलू अपने घर से 14 दिसंबर 2022 से गायब है। वही परिजनों ने रवि रंजन के गायब होने का मामला पटना के राम कृष्णा नगर थाने में दर्ज किया है। वही उन्होंने पटना के इस्कॉन मंदिर के व्यवस्थापक पर अपने बच्चे को जबरन ब्रह्मचर्य धारण करवाने और उसे गायब करने का आरोप लगाया है। वही बुधवार को नगर थाना प्रभारी ने इस्कॉन मंदिर के व्यवस्थापकों से पूछताछ की है। वही थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि 14 दिसंबर 2022 को इस्कॉन मंदिर जाने की बात कहकर रवि रंजन अपने घर से निकला था। अभी 5 महीने बाद भी अपने घर वापस नहीं आया है। रवि रंजन के माता-पिता अपने बेटे की खोज में वृंदावन के इस्कॉन मंदिर भी पहुंचे थे। हालांकि, उन्हें भगा दिया गया था। वही इधर रामकृष्णा नगर थाना पहुंचे इस्कॉन मंदिर के व्यवस्थापक रुक्मणी बाबा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रवि रंजन के गायब होने के मामले की सूचना भारत के सभी इस्कॉन मंदिरों की शाखाओं में व्हाट्सएप के जरिए भेज दी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस रवि रंजन की तलाश में वृंदावन के इस्कॉन मंदिर भी जाएगी।

You may have missed