November 14, 2024

PATNA : नौबतपुर मुख्य मार्ग पर आटो पलटने से एक बच्चे की मौत, पांच घायल, घर में पसरा मातमी सन्नाटा

file photo Ayush

नौबतपुर। राजधानी पटना के अनीसाबाद से औरंगाबाद से हरिहरगंज तक जाने वाली एनएच 139 पर नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव के पास शनिवार की देर शाम अचानक आटो पलटने से उसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई। घटना के बाद उस इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नौबतपुर के गुणमा निवासी रजनीश शर्मा अपनी पत्नी सलोनी शर्मा और बेटी सानिया शर्मा, आकांक्षा शर्मा, आदित्य शर्मा और अपने 14 वर्ष के भतीजे आयुष के साथ आॅटो से जानीपुर लोदीपुर गांव जा रहे थे। इसी क्रम में मोतीपुर गांव के नजदीक अचानक आटो पलट गई। आटो पलटते ही आॅटो में सवार आयुष कुमार बुरी तरह आटो में दब गए। जबकि रजनीश शर्मा की पत्नी सलोनी शर्मा और तीन बेटी बुरी तरह घायल हो गई। 14 वर्ष के भतीजे आयुष की मौत आटो में दबने से हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना की सूचना के बाद आयुष के घर चीख पुकार मच गया है।
आसपास के लोगों ने बताया कि रजनीश शर्मा का ससुराल नौबतपुर में पड़ता है। शनिवार को रजनीश शर्मा अपने ससुराल से तीनों बेटी और भतीजे को लेकर अपने घर जाने पर स्थित लोदीपुर जा रहे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि आटो तो खुद ही रजनीश शर्मा चला रहे थे। अचानक मोतीपुर गांव के समीप आटो अनबैलेंस होकर बीच सड़क पर पलट गई, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed