मोरहर नदी में डूबने से एक बच्चें की मौत
मसौढ़ी। मोरहर नदी में डूबने से एक बच्चा को बुधवार की मौत हो गई। मामला भगवानगंज थाना क्षेत्र मोरहर नदी का है।मृतक की पहचान भगवागंज थाना क्षेत्र के भगवानंज गांव निवास रघन दास के 8 वर्षीय वर्षीय पुत्र सूरज दास के रूप में की गई है।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बालक जानवर चराने गया था। जानवर चराने के क्रम में वह नदी में गया। जहां गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।उक्त बच्चे के डूबने कि खबर उसके साथ रहे दोस्तों के द्वारा परिजन और ग्रामीणों को दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही स्थानीय मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि के योजना तहत तीन हजार रुपए की मदद दी गई।