चुनाव अभियान में आज जमुई पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, अरुण भारती के पक्ष में वोट मांगेंगे नीतीश
पटना। बिहार में लोकसभा की चार सीटों पर 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए में चुनाव प्रचार चरम पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जमुई लोकसभा के शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्बा में जनसभा करेंगे। 19 अप्रैल को गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में वोट डाले जाएंगे। अभी चारों सीट एनडीए के पास है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा, औरंगाबाद और गया में जनसभा कर चुके हैं और आज जमुई लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम करने वाले हैं। जमुई से एलजेपीआर ने अरुण भारती को टिकट दिया गया है। अरुण भारती चिराग पासवान के बहनोई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरुण भारती के लिए आज वोट मांगेंगे। बिहार में एनडीए की तरफ से चुनाव प्रचार में बीजेपी के बड़े नेता भी लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई और नवादा में पहले ही बड़ी जनसभा कर चुके हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह औरंगाबाद में जनसभा कर चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जमुई में जनसभा कर चुके हैं। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जमुई में कार्यक्रम करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल को गया में भी जनसभा करने वाले हैं। गया में पूर्व सीएम जीतन राम माझी चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। जमुई में एलजेपीआर कैंडिडेट का मुकाबला आरजेडी की प्रत्याशी अर्चना कुमारी दास से हो रहा है। अर्चना लगातार स्थानीय और बाहरी का मुद्दे उठा रही हैं। उनके पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी कई जनसभा कर चुके हैं।