पटना के जदयू कार्यालय मे पहुंचे मुख्यमंत्री, चुनाव अभियान समिति की बैठक में लिया हिस्सा
पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। बुधवार को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। वहीं इसी बीच अचानक सीएम नीतीश जदयू कार्यालय पहुंचे हैं। सीएम नीतीश अपने खास मंत्री विजय चौधरी के साथ जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। वहीं सीएम नीतीश के पहुंचे ही पार्टी कार्यालय में मौजूद महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश से शिकायत की है। कहा जा रहा है कि, महिला कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार करने के लिए जाने की इजाजत नहीं मिलने को लेकर सीएम नीतीश से शिकायत की। महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि, हम लोगों को चुनाव प्रचार में क्यों नहीं जाने दिया जाता है। वही महिला की शिकायत सुनते ही सीएम नीतीश ने कहा कि, अरे देखिए ये क्या कह रही है, काहे नहीं भेज रहे हैं इनको चुनाव प्रचार के लिए। मुख्यमंत्री ने जेडीयू कार्यालय में एक बैठक की। बैठक में क्या कुछ बातें हुईं इसके बारे में विजय कुमार चौधरी ने पूरी बात बताई है। मंत्री विजय चौधरी ने कहा चुनावी सभा में जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय पहुंचे और चुनाव अभियान समिति की बैठक में उन्होंने भाग लिया। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को निर्देश दिया है कि 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव पर पैनी नजर रखें। विजय कुमार चौधरी ने बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में साफ निर्देश दिया है कि सभी चीजों पर गंभीरता से नजर रखी जाए। इस बार दूसरे चरण में पांच सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ रही है। इसको लेकर विजय कुमार चौधरी ने दावा किया कि हम लोग पांचों सीट जीतेंगे। पिछली बार के मुकाबले इस बार भारी अंतर से जीतेंगे। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 26 अप्रैल को चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। बैठक में पार्टी के विधायक संजय गांधी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, नीरज कुमार समेत कई अन्य नेता भी शामिल थे। वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय पहुंचे तो कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने उनसे शिकायत भी की। कहा कि उन लोगों को चुनाव प्रचार में नहीं जाने दिया जा रहा है। इस पर सीएम ने कहा कि देखिए ये लोग क्या कह रही हैं। क्यों नहीं भेज रहे हैं चुनाव प्रचार के लिए। बता दें कि दूसरे चरण में बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट पर चुनाव होना है।