मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-जदयू में कोई मतभेद नहीं, पार्टी में सब सही

पटना । जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उसका जवाब 13 अगस्त को मिल गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका पत्र हमें मिला है। अब हम इंतजार करेंगे।

वहीं, जदयू के भीतर मतभेद को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है। हमारे दल में कोई शक्ति परीक्षण नहीं हो रहा। जदयू में कोई मतभेद नहीं है। कोई भ्रम में न रहे, पार्टी में सबकुछ ठीक है।

जनता दरबार खत्म होने के बाद मीडिया के साथ संक्षिप्त बातचीत में सीएम नीतीश ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि आपका पत्र मिला। ऐसे में हम इंतजार करेंगे।

जब वे समय देंगे तो मिलने जाएंगे। अभी तो इंतजार करना पड़ेगा। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि उम्मीद है कि समय मिलेगा। पहले प्रधानमंत्री से बात हो जाएगी तब न कुछ होगा।

सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोग तो चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो जाए। लेकिन करना है तो केंद्र सरकार को ही। एक बार अगर जातीय जनगणना हो जाती है तो बहुत अच्छा रहेगा। जहां तक राज्य सरकार की ओर से जातिगत जनगणना कराने की बात है तो पहले केंद्र सरकार से बात हो जाए उसके बाद ही कोई फैसला होगा।

About Post Author

You may have missed