December 23, 2024

PATNA : पालीगंज में छितरबीघा की टीम ने जरखा को हराया

पटना,पालीगंज। बुधवार को पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के जरखा गांव स्थित खेल मैदान पर जे.पी.एल. क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट का उदघाटन पालीगंज के उपप्रमुख धर्मेंद्र कुमार यादव के द्वारा किया गया. वही उदघाटन के बाद जरखा व छितरबीघा गांव के टीमो के बीच मैच खेला गया। वही टॉस जीत कर छितरबीघा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 124 रन बनाये। जवाब में उतरी जरखा की पूरी टीम 102 रन ही बना पाये। वही इस तरह छितरबीघा की टीम ने यह मैच 22 रनों से जीत गया. वही मैन ऑफ द मैच का खिताब नितीश कुमार को दिया गया. वही इस मौके पर पालीगंज उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार यादव, सिगोड़ी पंचायत के मुखिया पति शहजाद भाई, पूर्व जिला पार्षद रंजन यादव, सरपंच बृजमोहन साव, लाला यादव वकील अहमद, पप्पू शर्मा, संघर्ष शंकर साव, संतोष यादव, हबीब अहमद, साबिर आलम रवि बिंद व नासिर आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed