पटना में 100 घाटों पर अर्ध्य देंगी छठवर्ती, आयुक्त सहित ट्रैफिक SP ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण
पटना। चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा में महज कुछ ही दिन बाकि रह गए हैं। जिसको लेकर पटना में गंगा घाट का काम तेजी से चल रहा है। वही इसी कड़ी में आज आयुक्त कुमार रवि, नगर निगम आयुक्त व ट्रैफिक SP सहित तमाम अधिकारियों ने पटना गंगा घाट का निरीक्षण किया। वही छठ व्रतियों तथा भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वही इसके अलावा घाटों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था रहेगी। बता दे की इस बार छठ व्रतियों पटना में 100 से अधिक गंगा घाटों पर अर्ध्य दे सकेंगी। वही छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो उसके लिए घाटों पर लाइटिंग, शौचालय, चेनजिंग रूम, पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है। वही कलेक्ट्रेट घाट पर स्वच्छ पेयजल, व्रतियों के ठहरने के लिए शेड की सुविधा, 1000 गाड़ियों को पार्क करने की व्यवस्था की जा रही है। ड्रॉप गेट की भी व्यवस्था रहेगी। खतरनाक घाटों चिह्नित कर बैरिकेंडिग कर दिया जाएगा ताकि उससे आगे श्रद्धालु न जाएं। सभी घाटों पर बड़े-बड़े अक्षरों में घाटों का नाम लिखा रहेगा। वाच टावरों के साथ अन्य सुरक्षात्मक तैयारी की जा रही है। वही भीड़ को नियंत्रित करने व यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया। विशेष रूप से यातायात को संचालन के लिए दिशा निर्देश भी जारी किया गया है। आयुक्त कुमार रवि ने साफ तौर से बताया है कि छठ घाट के रास्ते में CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे। पानी के अंदर बैरिकेडिंग भी बनाया जा रहा है। SDRF की टीम पेट्रोलिंग करती रहेगी।