छपरा ग्रामीण-सोनपुर रेलखंड : ट्रैफिक ब्लॉक के कारण गाड़ियों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

हाजीपुर। छपरा ग्रामीण और सोनपुर रेलखंड के मध्य समपार फाटक के स्थान पर लिमिटेड हाईट सब-वे (एलएचएस) के निर्माण हेतु 17, 24, 31 मई एवं 7 जून को सुबह 5 बजे से 10 बजे तक 5 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।
परिचालन रद्द की गई ट्रेनें
1. 17, 24, 31 मई एवं 7 जून को सोनपुर से खुलने वाली 05247 सोनपुर-छपरा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
2. 17, 24, 31 मई एवं 7 जून को छपरा से खुलने वाली 05248 छपरा-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
3. 17, 24, 31 मई एवं 7 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
4. 18 एवं 25 मई तथा 1 एवं 8 जून को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
5. 17, 24, 31 मई एवं 7 जून को जयनगर से खुलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
6. 20 एवं 27 मई तथा 03 एवं 10 जून को अमृतसर से खुलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर से 16, 23 एवं 30 मई तथा 6 जून को 210 मिनट पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी।
2. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 16, 23 एवं 30 मई को 150 मिनट तथा 6 जून को 190 मिनट पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी।
3. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 16, 23 एवं 30 मई को 90 मिनट तथा 6 जून को 150 मिनट पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी।
