चेतना यात्रा निकाल दिया संदेश
पटना सिटी:अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस (पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मोत्सव) पर नव ज्योति संघ के तत्वावधान में सुदर्शन सेंट्रल स्कूल एवं महाकाल सेवा संगठन के सहयोग से छात्र-युवा चेतना यात्रा निकाला गया। इसमें युवा राष्ट्रभक्त साथी ने भाग लिया। इसका नेतृत्व जय बेटी अभियान के अध्यक्ष राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव, संजय कुमार, गोविन्द कनोडिया आदि ने किया। यात्रा में ऋषिकेश कुमार, गुड्डू मेहता, विनय कुमार बिटटू, कन्हाई पटेल, रविशंकर प्रीत, डॉ महताब अहमद, राजेश कुमार केसरी, आलोक चोपडा, रंजीत राणा, मनोज गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता और सुदर्शन सेंट्रल स्कूल के किछात्र शामिल थे। यह पुरानी सिटीकोर्ट कोर्ट से निकल गुरहट्टा में समाप्त हुआ।