February 24, 2025

स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का इस्तीफा, बोर्ड ने दी जानकारी

नई दिल्ली। स्टिंग ऑपरेशन विवाद में फंसने के बाद बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने आज इस्तीफा दे दिया है, जिसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने स्वीकार कर लिया। पूरे मामले के सामने आने के बाद बोर्ड पर चेतन शर्मा को हटाने का भारी दबाव था, इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में हार के लिए कसूरवार ठहराते हुए पूरी सिलेक्शन कमिटी को ही भंग कर दिया गया था, लेकिन चेतन शर्मा को बोर्ड ने लगातार दूसरा कार्यकाल दिया था। जी न्यूज के इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा टीम इंडिया में सिलेक्शन, खिलाड़ियों के रिश्ते और फेक इंजेक्शन पर बड़े खुलासे करते नजर आए थे, ये सारी बातचीत हिडन कैमरा में रिकॉर्ड हो गई थी। हिडन कैमरा में चेतन शर्मा यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि प्लेयर्स फिट दिखाने के लिए इंजेक्शन लगाते हैं, जो डोप टेस्ट में भी नहीं पकड़ी जाती। इंजेक्शंस लगाते ही 80 प्रतिशत फिट होने पर भी 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है। खिलाड़ियों को टीम से बाहर होने का डर होता है, इसी वजह से इंजेक्शन लगाते हैं। वही चेतन शर्मा ने इस दौरान सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद से लेकर खिलाडियों के फिट होने के लिए इंजेक्‍शन के उपयोग करने तक के राज खोले थे। चेतन शर्मा ने यह भी बताया था कि हार्दिक पांड्या कप्‍तानी के लिए उनसे घर पर मिलने आते थे। बीसीसीआई की तरफ से साफ हो गया था कि चेतन शर्मा के खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों से जानकारी मिली थी कि चेतन शर्मा को अपना पक्ष रखने का मौका जरूर दिया जाएगा, लेकिन उनके खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के लिए परेशानी की बात यह है कि चयनकर्ताओं को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्‍ट और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा करना है, जिसकी बैठक होने वाली थी, लेकिन अब इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

You may have missed