BIHAR : उपमुख्यमंत्री ने नागालैंड सड़क हादसा के मृतकों के आश्रितों को सौंपा चेक
- मणिपुर भूस्खलन हादसे के पीड़ित परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री, ढ़ाढ़स बंधाया
पटना/कटिहार। विगत दिनों नागालैंड के दीमापुर में सड़क दुर्घटना में कटिहार के कोढ़ा प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के रजी गांव के रहने वाले चार लोग की मृत्यु हो गई थी। बुधवार को कटिहार प्रवास के क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सभी मृतकों के परिजनों से मिलकर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की तथा मृतकों के आश्रितों को राहत अनुदान के रूप में तीन-तीन लाख रुपए का चेक सौंपा। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रभावित परिवारों को प्रावधान के अनुसार पारिवारिक लाभ की राशि अविलंब मुहैया कराएं।
परिभ्रमण के क्रम में उपमुख्यमंत्री ने मणिपुर भूस्खलन दुर्घटना के शिकार बारसोई वार्ड नंबर 12 के निवासी स्व. शुभम कुमार और कटिहार पीएनटी चौक बरमसिया के रहने वाले स्व. दीपक कुमार के परिजनों से भी मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की तथा उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया। शहीद शुभम कुमार गोरखा राइफल्स के जवान थे तथा स्व. दीपक मणिपुर में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि ये दोनों घटनाएं अत्यंत हृदय विदारक है। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।