बोरिंग रोड रेप मामले में चौथे आरोपी संदीप मुखिया ने भी किया सरेंडर,भेज दिया गया जेल
पटना।गत सोमवार को घटित बोरिंग रोड रेप मामले में मुख्य आरोपी विनायक सिंह राकर के बाद दूसरे मुख्य आरोपी संदीप मुखिया ने भी पटना में आत्मसमर्पण कर दिया। 4 दिनों से फरार संदीप मुखिया ने ने पटना सिविल कोर्ट में में अपने आप को कानून के हवाले कर दिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। संदीप मुखिया पर अपने तीन अन्य साथियों के साथ पटना के नगर कॉलोनी में एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़की के साथ रेप का आरोप है।कल से ही पटना पुलिस संदीप मुखिया की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाकर छापामारी कर रही थी। कल इसी मामले के मुख्य आरोपी विनायक सिंह ने पटना के न्यायालय में सरेंडर कर दिया था।इसके पूर्व पुलिस इस मामले में दो आरोपियों विकास और कुश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। घटना के 4 दिनों के अंदर ही चारों आरोपी सलाखों के भीतर पहुंच गए जिनमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिखाया।वहीं दो आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर न्यायिक हिरासत में पहुच गए।विनायक का पकड़ में आ जाने के बाद अब केवल संदीप मुखिया ही पुलिस की पकड़ से बाहर था।
पटना पुलिस के नए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के लिए यह बड़ी उपलब्धि वाली बात है कि घटना के महज 4 दिनों के अंदर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।वहीं दो अन्य पुलिस कार्रवाई के दबाव से घबराकर आत्मसमर्पण करने पर विवश हो गए। जानकार सूत्रों के अनुसार पुलिस अब इन चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।