February 23, 2025

बिहार सरकार के खिलाफ सासाराम में महाधरना पर बैठे सम्राट चौधरी, नीतीश सरकार के विरोध में जमकर हुई नारेबाजी

सासाराम/पटना। बिहार हिंसा में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। भगवा पार्टी ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी बुधवार को सासाराम में महाधरना पर बैठने का आह्वान किया। जानकारी के मुताबिक बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में महाधरने पर बैठे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नीतीश और तेजस्वी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने की अगुवाई कर रहे बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार अब माफियाओं की सरकार बन कर रह गई है। हम यहां इस गुंडाराज के खिलाफ लोगों को जागृत करने और धरना देने आए हैं। सरकार जानबूझकर हमारे नेताओं और पूर्व विधायकों को टारगेट कर रही है और इसी कड़ी में सासाराम के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की गई है। जहां एक ओर सीएम नीतीश सुशासन की बात करते हैं वही अपनी ना कामयाबी सरकार ने इस तरह का कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक सासाराम में बीजेपी के महाधरने के 1 दिन पूर्व ही सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए कहा था कि अगर उनमें हिम्मत है तो उन्हें कोई सासाराम जाने से रोक कर दिखाए। हम नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा है कि सासाराम में 3 मई को धरने पर बैठेंगे तो 5 मई को बिहार शरीफ भी जाएंगे। सरकार में अगर हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं। उन्होंने नीतीश सरकार के इशारे पर जवाहर प्रसाद को फंसाया जा रहा है। जवाहर प्रसाद ने हिंसा के तुरंत बाद एनआईए जांच की मांग की भी थी। सम्राट चौधरी ने यह कहा है कि सासाराम में हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के कारण एक महीने बाद पुलिस ने जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है, इसका मतलब है कि नीतीश सरकार उन्हें झूठा फंसाने षड़यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द कराने के लिए ही हिंसा कराई गई।

You may have missed