February 8, 2025

अश्विनी चौबे ने अधिकारियों को दिया निर्देश, अनाधिकृत रूप से एंटीजन टेस्ट करने वालों पर करें कार्रवाई

file photo

पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अनाधिकृत रूप से एंटीजन टेस्ट कर रहे एजेंसियों पर कार्रवाई करने को मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्हें बिहार सहित अन्य राज्यों से अनाधिकृत रूप से एंटीजन टेस्ट करने की शिकायत लगातार मिल रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो अधिकृत नहीं हो उनके बारे में राज्यों को सूचित करें।
एंटीजन टेस्ट के नाम पर लोगों से मनचाहा वसूली
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एंटीजन टेस्ट के नाम पर लोगों से मनचाहा वसूली की जा रही है। साथ ही समय पर रिपोर्ट नहीं दिया जाता है। इस वजह से उन्हें आगे इलाज कराने में काफी विलंब हो जाता है। इस वजह से कुछ लोगों की मृत्यु की शिकायत भी मिली थी। इतना ही नहीं, रिपोर्ट अविश्वसनीय होता है। जिसकी वजह से अस्पताल पहुंचने पर दोबारा से टेस्ट किया जाता है। इस प्रक्रिया में काफी विलंब हो जाता है, जिससे पीड़ित को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अपील: अधिकृत लैब से ही जांच करवाएं
उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अधिकृत लैब से ही जांच करवाएं। ताकि आगे इलाज में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर जांच की व्यापक बंदोबस्त किया गया है। किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर जरूर कोरोना की जांच कराएं। जो जांच करने घर पर आ रहा हो, उसकी प्रामाणिकता की भी जांच कर लें।
रेलवे अस्पतालों में रेमडेसीविर उपलब्धता सुनिश्चित करें
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने रेलवे अस्पतालों में कोविड-19 उपचार आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने हाजीपुर रेल जोन के जीएम से भी बातचीत की। दानापुर रेलवे अस्पताल सहित जोन के विभिन्न जगहों पर अस्पतालों में उपचार की जानकारी प्राप्त की। रेलवे अस्पतालों में रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी के बारे में जीएम ने उन्हें अवगत कराया। उन्होंने ड्रग कंट्रोल आॅफ इंडिया को निर्देशित किया कि रेलवे अस्पतालों में रेमडेसीविर उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए।

You may have missed