छात्रों की मेहनत व लगनशीलता कभी व्यर्थ नहीं जाती
भागलपुर। माता-पिता व घर से मिले संस्कार, स्कूलों के अनुशासन और छात्रों की मेहनत व लगनशीलता कभी व्यर्थ नहीं जाती और वह हमेशा रंग लाती है। ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया है भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित पंडित हरि नारायण शुक्ला फाउंडेशन के तहत चल रहे एलिमेंट्री स्कूल के होनहार छात्रों ने।
इस एलिमेंट्री स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई के 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम लाकर अपनी प्रतिभा व योग्यता का परिचय देते हुए अपने संकल्प शक्ति के मार्ग को प्रशस्त कर स्कूल व घर-परिवार का नाम रोशन करते हुए इस स्कूल के आर्यन कुमार, प्रणब कुमार, सागर कुमार और विभांशु ने 90% से अधिक अंक लाकर शिक्षकों की मेहनत को तार दिया। इस होनहार छात्रों ने सभी विषयों में 90% से ऊपर नंबर लाते हुए सभी विषयों में काफी अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। गौरतलब हो कि इस स्कूल के छात्रों ने इससे पहले भी परीक्षाओं और प्रतियोगिताओं में टॉप कर पूरे भागलपुर जिले का मान-सम्मान कायम रखने का कार्य किया है।