PATNA : राम भक्तों को निमंत्रण देने को रामध्वज दिखाकर किया रथ रवाना
पटना। रामनवमी के अवसर पर आम जनमानस में जागरूकता के साथ मुख्य आयोजन स्थल डाकबंगला चौराहे पर राम भक्तों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से श्रीराम रथ को महावीर मंदिर से आचार्य किशोर कुणाल, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, रामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह बबलू एवं महावीर मंदिर के मुख्य पुजारी ने रामध्वज दिखाकर रवाना किया गया। श्रीराम रथ अगले आठ दिनों तक पटना के विभिन्न स्थानों से निकलने वाली शोभा यात्राओं के लिए जन-जागरण के साथ साथ प्रभु श्रीराम के प्रति लोगों में गहरी आस्था और चेतना को उजागर करेगा। राजधानी के 41 अलग अलग स्थानों से इस बार मनोरम तथा मनमोहक झांकिया पटना के मुख्य मार्गों से होते हुए डाकबंगला चौराहा से होकर आगे महावीर मंदिर की ओर जाएंगी। इन शोभा यात्राओं का डाकबंगला स्थित मुख्य आयोजन स्थल के मंच पर स्वागत अभिनंदन समिति के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय पूजा समिति के अध्यक्ष रामसागर सिंह, राजेश श्रीवास्तव तथा शैलेन्द्र यादव मौजूद थे।