PATNA : संपतचक वाटर पार्क में चली चप्पलमार होली, खूब मचा बवाल, आयोजकों करनी पड़ी हवाई फायरिंग
पटना। होली के सीजन में लोग अपने-अपने तरीके से एक दूसरे को रंग लगाते हैं। कोई लठमार होली खेलता है, तो कोई फूलों की पंखुड़ियों से। कोई रंगों वाली होली खेलता है तो कोई हर्बल होली, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसी होली खेली गई जिसमें देखते ही देखते चप्पल-जूते चलने लगे और देखते ही देखते पूरा स्वीमिंग पुल जूते-चप्पलों से पट गया। पटना की चप्पल वाली ये होली संपतचक इलाके में स्थित वाटर पार्क में हुई। यहां आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान लोग फव्वारे में मजा ले रहे थे, लेकिन इसी दौरान दो गुटों के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। शुरूआत चप्पलों से हुई और देखते ही देखते स्थिति भयानक होने लगी।
जिसके बाद आपस में चप्पलों की मार और बौछार के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जैसे-तैसे बच्चे और महिलाएं वहां से किसी तरह से भाग निकले। हालात इतने खराब हो गए कि जो कार्यक्रम के आयोजक थे उन्हें बार-बार अनाउंसमेंट करना पड़ा, लेकिन हालात सामान्य नहीं हो सके। उसके बाद आयोजकों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। थोड़ी देर बाद किसी तरीके से हालात पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। पटना के वाटर पार्क में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है।